मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया युवा उद्योगपति वीरेन्द्र गुप्ता को सम्मानित

दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित The EMINENCE AWARDS 2019 मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा युवा उद्योगपति वीरेंद्र गुप्ता को किया सम्मानित


 


अपने अपने क्षेत्रों में निरन्त प्रगति करते हुए शहर , प्रदेश और देश को विकास की राह पर अग्रणी बनाने वाले उद्योगपति,व्यापारी शिक्षाविदों को दैनिक भास्कर  EMINENCE AWARD  से सम्मानित किया गया यह गौरव  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया, मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने कहा लीडर वहीं जो ता उम्र सीखता रहे , मुश्किल हालात में सही फैसले ले, आज हर तरफ बदलाव आ रहे है , बदलाव सबसे बड़ा सच है, यही सबसे बड़ी चुनौती भी हैं ,  कार्यक्रम में मुख्य रूप से गृहमंत्री बाला बच्चन , नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट उपस्थित थे , 


Hi link Group के डायरेक्टर एवं शहर के युवा उद्योगपति  वीरेन्द्र गुप्ता को अपने क्षेत्र में उत्कर्षट कार्य के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सम्मानित किया